रिपोर्ट :इरफान
ईडी द्वारा राहुल गांधी से आज पूछताछ की गई । कार्रवाई का विरोध पूरे देश में कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।वही पटना के ईडी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है।कांग्रेस नेताओं का साफ-साफ आरोप है कि जानबूझकर गांधी परिवार को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार इस तरह की पूछताछ राहुल गांधी से करवा रही है।
प्रदर्शन में शामिल किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला बहुत पुराना है और कहीं ना कहीं एक साजिश के तहत इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ किया जाना है।उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि इस मामले से कुछ होने वाला नहीं है।उन्होंने कहा की गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए केंद्र सरकार ने ईडी को हथियार बनाया है और डराने के उद्देश्य से यह पूछताछ किया गया है ताकि केंद्र सरकार के गलत कार्यों का विरोध कांग्रेस के नेता नही करें।
इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण,अल्पसंख्याक कल्याण समिति के सभापति सह कसबा विधायक मो0 अफाक आलम,
विधायक इजहारुल हुसैन,विधायक शकील अहमद,
सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।