किशनगंज :साल भर भी नहीं टिकी सड़क ।ध्वस्त सड़क के जांच की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

पीसीसी सड़क ध्वस्त जांच की मांग

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत हाटगाँव सुहिया में प्रधानमंत्री मुख्य सड़क से दीपलाल मांझी के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क एक वर्ष में ही ध्वस्त हो गई है।यह सड़क निर्माण के एक वर्ष में ध्वस्त होने से निर्माण कार्य की कलई खुल गई है।जिससे निर्माण कार्य पर कई सवाल उठने लगा है और पीसीसी सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में अनियमितता की बात कही जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया कल्पना देवी के पति अनिल पासवान दबंग है।

उन्होंने दबंगता का भय दिखाकर घटिया निर्माण कर गए जो एक वर्ष में ही ध्वस्त हो गया।इनके कार्यकाल में पंचम वित्तीय व मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत निर्मित पीसीसी सड़क में मनमानी की गई है।

जिसके कारण पीसीसी सड़क एक वर्ष में ही जर्जर हो गई है।स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से हाटगाँव सुहिया की ध्वस्त पीसीसी सड़क की जाँच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

किशनगंज :साल भर भी नहीं टिकी सड़क ।ध्वस्त सड़क के जांच की मांग