विजय कुमार साहा
सड़क जर्जर राहगीर परेशान
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हाटगाँव के वार्ड नंबर 2 एवं 6 के बीच वार्ड नंबर 6 में आज तक सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाई है। इसके चलते यहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कई साल बाद भी ग्राम पंचायत हाटगांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाई है।स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं।यहां की आबादी 400 से अधिक है लोगों को सड़क के अभाव में आवाजाही में काफी परेशान हो रही है। बारिश के मौसम में राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द से जल्द यहां पक्की सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग पंचायत प्रतिनिधि से की है।
बारिश के मौसम में यहां की सड़क नारकीय हो गई है। यहां के वासियों को राहत पहुंचाने के लिए सड़क सुविधा की व्यवस्था करने की जरूरत है।बुनियादी सुविधा नहीं होने के कारण यहां की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सड़क में कीचड़मय हो गई है। सड़क में पानी भरे होने के कारण आटो घर तक नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए स्कूली बच्चों को लेने के लिए घर तक गाड़ी नहीं आ पाती है। कई सालों से यह स्थिति है। इसके चलते गांव वालों को सुविधा नहीं मिल पा रही है।यहां आने जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गांव के अनवर आलम ने बताया कि यहां के वार्ड सदस्य कयूम और मुखिया तसनीम अतहर भी इस रोड का हाल देख नहीं रहे हैं लेकिन कभी भी इस रोड का कार्य शुरू नहीं किया है अभी ऐसा हाल है तो बरसात के दिनों में किस तरह का हाल होगा लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सबब बन सकती है।