किशनगंज : युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या ।मृतक की पत्नी के ब्यान पर थाने में मामला दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

गलगलिया थाना क्षेत्र के बेसरवाटी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1 में शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक मृतक सत्यनारायण यादव खाना खाने के बाद गाय के घर में सो रहा था जहा उसकी हत्या गला रेत कर की गई ।

घटना के बाद मृतक कि पत्नी के बयान पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया गया है । सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार एवं गलगलिया थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने मौके पर पहुंच कर गहन छानबीन की और पुलिस के द्वारा हत्यारों के जल्द गिरफ्तारी कि बात कही गई है ।

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने भी दोषियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है और स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा देने की बात कही है ।घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है ।स्थानीय लोग सत्यनारायण की हत्या के बाद सहमे हुए हैं ।

किशनगंज : युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या ।मृतक की पत्नी के ब्यान पर थाने में मामला दर्ज