पटना/डेस्क
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है मालूम हो की शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य के अलग अलग जिलों में सर्वाधिक 709 मरीज मिले है जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 15039 हो गई है
बीमारी से अभी तक 10251 लोग ठीक हुए है वहीं 112 लोगो की मौत हुई है ।
मालूम हो कि राजधानी पटना में आज भी सर्वाधिक 133 नए मरीज मिले है वहीं नालंदा में 6,नवादा 69,कटिहार 17,अररिया 5 सहित अन्य जिलों में मरीज मिले है ।

Post Views: 220