किशनगंज :जीवित महिला को किया मृत घोषित । गुस्साए परिजनों ने रेडियंट नर्सिंग होम में किया हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही से फूटा लोगो का गुस्सा ।

अब्दुल करीम

किशनगंज में प्राइवेट नर्सिंग होम की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।मामला सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम पाली में मौजूद रेडिएंट नर्सिंग होम का है जहां मरीज के परिजनों ने जबरदस्त तोड़पोड़ की है। बता दें कि जीवित महिला मरीज को मुर्दा घोषित करने पर लोगों का गुस्सा फूटा है।

नगर परिषद क्षेत्र के फरिंगगोला की रहने वाली एक महिला हृदय रोग से पीड़ित थीं। जिनका इलाज डॉ आसिफ रेजा की निगरानी में चल रहा था। शनिवार सुबह मरीज का हाल बिगड़ने पर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया और आईसीयू में भर्ती करने की सलाह दी थी। महिला के परिजन आनन फानन में उन्हें लेकर रेडिएंट नर्सिंग होम पहुंचे।

मरीज के तीमारदारों के मुताबिक यहां पर अस्पताल के डॉक्टर ने बिना चेकअप किए महिला को मृत घोषित कर दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल में जमकर किया तोड़फोड़ किया है।

भारी हंगामा की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया है। जिसके बाद इलाज के लिए लोग महिला को लेकर पूर्णिया रवाना हो गए। परिजनों ने ऐसे नर्सिंग होम संचालक पर करवाईं की मांग की है ।पुलिस तमाम मामले की छानबीन कर रही है ।

किशनगंज :जीवित महिला को किया मृत घोषित । गुस्साए परिजनों ने रेडियंट नर्सिंग होम में किया हंगामा