किशनगंज /विजय कुमार साह
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लोगो की सुविधा हेतु लाखो की लागत से नलजल योजना की शुरुआत की गई । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जलमिनार लगाए गए जो हल्की बारिश में बिजली आपूर्ति नही होने से शोभा की वस्तु बने हुए है । शुक्रवार से ही बिजली आपूर्ति बाधित होने से प्रखंड के बारहों पंचायत में नलजल योजना ठप है।
अगर बारिश न भी हो तब भी वोल्टेज की समस्या के कारण कई जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। नलजल योजना से जुड़ी कई समस्याए है जैसे पाइप कमजोर होने के कारण अक्सर टुट जाते है या फिर अगर कही पानी भी मिलता है, तो वह भी शुद्ध नही मिल पाता। लोगों ने कई बार प्रशासन से अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अबतक कोई सुनवाई नही हुई। दिन प्रतिदिन इस योजना से जुड़ी समस्याएँ लोगों के लिये परेशानी का सबब बनती जा रही है।