देश/डेस्क
अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में सुरक्षाबलों ने आज मुठभेड़ में छह उग्रवादी मार गिराए हैं । सुरक्षाबलों ने मारे गए उग्रवादियों से 4 एके-47 राइफलें और दो चाइनीज एमक्यू जब्त की गई हैं । मालूम हो कि इस एनकाउंटर में असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ है. यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई।
मुठभेड़ स्थल से छह हथियारों के साथ अन्य युद्धक जैसी सामग्री बरामद हुई है । जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी किसी बड़े हमले को अंजाम देने वाले है जिसके बाद करवाई की गई और उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया ।उग्रवादी एक झोपड़ी में छुपे हुए थे ।उग्रवादियों के मारे जाने के बाद यह साफ संदेश गया है कि भारत विरोधी गतिविधियों में जो भी शामिल होगा वो मारा जाएगा । मारे गए आतंकियों का संबध एनएससीएन से था ।
Post Views: 183