गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुनील कुमार, पिपरा, (सुपौल) ।

पिपरा (सुपौल): थाना क्षेत्र के थुमहा बाजार में चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखे दो हजार रुपये नकदी सहित चार हजार रुपये का सामान चुरा लिया। थुमहा वार्ड नंबर 7 निवासी रविन्द्र राम के पान व पान मसाला की दुकान है। वह रोज की तरह शुक्रवार की रात गुमटी बंद कर घर चला गया। रात में चोर गुमटी का ताला तोड़कर उसमे रखे नकदी समेत सामान उठा ले गए। दुकानदार जब शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो गुमटी का ताला टूटा देख स्तब्ध रह गया।




इसकी जानकारी होने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी लूट की घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है। लोगों का कहना है पुलिस गश्त नहीं होने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम देकर चोर गिरोह पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। फिलहाल दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को नही दी है।









फोटो साभार इंटरनेट

गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी,जांच में जुटी पुलिस