किशनगंज /सागर चन्द्रा
नशे के कारोबार का विरोध करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। किशनगंज बस स्टैंड निवासी कारोबारी दंपति ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान रड से सिर पर प्रहार कर दिये जाने से रूईधासा खानकाह निवासी मो. राजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित राजा की चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां राजा ने बताया कि उसके छोटे भाई मंजूर को नशे की लत गई थी। वह रोजाना बस स्टैंड के निकट स्थित टैंपू पड़ाव में नशे का सामान बेचने वाले दंपति से नशा खरीद कर सेवन करता था। जिसकी जानकारी मिलते ही वह दंपति के पास पहुंचा। मामूली नोंकझोंक के दौरान दंपति ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
Post Views: 121