शौच करने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत लोहरा गांव निवासी राजेश यादव की मौत शौच करने के दौरान तालाब में डूबने से हो गई जानकारी के मुताबिक लोहारा गांव निवासी राजेश यादव किसी काम से निरंजनपुर गए हुए थे इसी दौरान गांव के बाहर स्कूल के समीप तालाब के पास शौच करने गए इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब के भीतर चले गए डूबने से उनकी मौत हो गई।






पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि मुझे दो लड़का और एक लड़की है। मेरे परिवार में यही कमाने वाले थे। उनके जाने के बाद मेरे परिवार की परवरिश कौन करेगा। बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च कौन उठाएगा। यह चिंता का विषय है। घटनास्थल पर मौजूद हर लोग निरंजनपुर गांव के तालाब में तैरते शव को लेकर चर्चा करते दिखे। लोग घटना के पीछे की वजह को टटोल रहे थे।









शौच करने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

error: Content is protected !!