देश/डेस्क
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है मालूम हो कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879मामले सामने आए और 487 मौतें हुईं।
देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 है जिसमें 2,69,789 सक्रिय मामले, है वहीं 4,76,378ठीक हो चुके है ।
बीमारी से 21,129 लोगो की मौत अभी तक देश के अलग अलग राज्यो में हुई है । आईसीएमआर के मुताबिक 8 जुलाई(कल) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,07,40,832 सैंपल का टेस्ट किया गया। इनमें से 2,67,061 सैंपल का टेस्ट कल किया गया ।
Post Views: 186