धमकी भरे ईमेल के बाद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा बढ़ा दिया गया। रविवार को दिन के करीब 11 बजे से ही पुलिस बल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार , अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत एवं संबंधित थाने के सभी पदाधिकारी गण मौके पर पहुंचे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। वही पॉलिटेक्निक कॉलेज के सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2 एसआई एवं कॉन्स्टेबल साथ में अग्नि शमन वाहन तैनात किए गए हैं ।






दरअसल बिहार सरकार के उप सचिव ने सभी जिला पदाधिकारियों को लेटर जारी कर सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को निर्देश दिया था ।जिसके बाद यहां भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और पदाधिकारी चौकन्ने दिखे ।गौरतलब हो की कथित तौर पर एक सख्स इंजिनियर बिक्की बादशाह ने ईमेल भेज कर राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आग लगाने की धमकी दी थी जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया ।हालाकि राहत की बात यह रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई ।जिससे सभी ने राहत की सांस ली है।इस मामले में ठाकुरगंज अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस बल के साथ मौके का जायजा लिया गया हालांकि अब तक किसी भी तरह की आगजनी एवं किसी भी तरह की हरकत नहीं पाई गई कॉलेज में सभी सामान्य स्थिति में है।









धमकी भरे ईमेल के बाद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

error: Content is protected !!