जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने पोठिया प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का किया दौरा ,ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एआईएमआईएम छोड़ दर्जनों लोगों ने थामा जदयू का दामन

किशनगंज /सोनभद्र संवादाता

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोठिया प्रखंड के रायपुर, छतरगाछ एवं भोटाथाना पंचायतों का दौरा कर जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम का बिहार राज्य हज समिति का सदस्य मनोनित होने पर जगह जगह लोगों द्वारा बुके एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया।खरखरी बस स्टेंड पर जिला पार्षद एवं स्थानीय लोगों द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया था। जहां जिला पार्षद प्रतिनिधि डा इनामुल हक़, पैक्स अध्यक्ष जफीर आलम , जदयू किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।खरखरी घाट में डोंक नदी पर पुल निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा बर्षो से की जा रही है।






पुल नहीं होने के कारण 08-10 पंचायतों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय,डा कलाम कृषि कालेज अवागमन में लोगों को कठिनाई होती है।जबकि खरखरी घाट किशनगंज ठाकुरगंज पथ पर अवस्थित है एवं नदी के दूसरी तरफ जीटीएसएनवाई सड़क से जुड़ा हुआ है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में इस संबंध में उचित पहल करने का भरोसा दिलाया। छतरगाछ हाट में दर्जनों लोगों ने एआईएमआईएम पार्टी को छोड़कर जदयू की सदस्यता ली।

जिसमें मुख्यत: मो जहीर आलम एआईएमआईएम मेडिया सेल प्रभारी, हफीज आलम, खलीलुर्रहमान,मो रैफुद्दीन,मिजानुर रहमान,डा खुर्शीद आलम आदि। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया।भोटाथाना निशचिपुर घाट पर महानन्दा नदी के किनारे पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लिया।

इस दौरान संजीवनी जन कल्याण समिति के सचिव सुभाष कुमार साहा एवं अन्य सदस्यों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को निश्चित पुर चाट पर महानन्दा नदी में पुल निर्माण, छतरगाछ में थाना/सहायक थाना का निर्माण, छतरगाछ में राष्ट्रीय कृत बैंक का शाखा,एटीएम लगवाने के संबंध में माग पत्र सौंपा। पूर्व विधायक ने इस संबंध में उचित पहल करने का भरोसा दिलाया।इस दौरान मुखिया कासिम, शब्बीर आलम, मुरसलीन, गाज़ी, इस्लाम अंसारी , मौलाना मुशफीक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।











जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने पोठिया प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का किया दौरा ,ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

error: Content is protected !!