देश /एजेंसी
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में ठाणे में मामला दर्ज किया गया था ।जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ मुंबई के पवई थाने में एक और मामला आईपीसी की धारा 153A, 500, 501 और 505 के तहत दर्ज किया गया है।वही केतकी चितले के खिलाफ अब तक कुल 4 मामले दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें ठाणे कोर्ट में पेश किया जहां से केतकी चितले को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब हो की अभिनेत्री चितले ने NCP प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर एक अपमानजनक पोस्ट साझा किया था जिसके बाद यह कारवाई की गई है।
कौन हैं केतकी चितले ?
केतकी छोटे पर्दे की अभिनेत्री हैं जो स्टार प्रवाह के अंबत गोड, जी5 के तुजा मजा ब्रेकअप और सोनी टीवी के सास बिना ससुराल जैसे टीवी शो में काम कर चुकी है। सोशल मीडिया पर सक्रिय केतकी पूर्व में भी विवादो में घिर चुकी है।