नाबालिग लड़की से जबरन जिस्मफरोशी कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पुलिस ने किया इस्तेहार चस्पा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

कोचाधामन थाना क्षेत्र के बिशनपुर रेड लाइट एरिया में एक नाबालिग लड़की से जबरन जिस्मफरोशी कराने मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर कुर्की जब्ती से पूर्व पुलिस ने इस्तेहार चस्पा दिया। कोचाधामन थाना पुलिस की मदद से महिला थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के घर इस्तेहार चस्पाये जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास भी किया। लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। बताते चलें कि बिशनपुर रेडलाइट एरिया में एक नाबालिग लड़की के साथ जबरण देहव्यापार का धंधा कराये जाने की सूचना मुख्यालय द्वारा दिये जाने के बाद पुलिस टीम ने इलाके की रैकी की थी।






इस दौरान पाया गया कि बिशनपुर रेड लाइट एरिया निवासी मो.चांद, मनोवर आलम,अनवर आलम पिता सज्जाद आलम उर्फ भिखारी नट के साथ साथ सीमा नाज,पति अनवर आलम,सोनिया खातून पति मनोवर आलम,हीना खातून पति मो.चांद, खैरून निशा पति कैयूम और अमेरिकन खातून पति सोहेल के द्वारा अपने घर में बाहर से बहलाफुसला कर लाई गई नाबालिग लड़कियों से जबरन देहव्यापार का धंधा कराया जाता है।घटना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने रेड लाइट एरिया में धावा बोल दिया।

छापेमारी के दौरान खुशबू खातून, आइसा खातून उर्फ आशा, मोना खातून, रविना खातून, रीना बेगम, खैरून निशा,सगीरा बेगम, अमरिकन खातून सहित अनवर आलम पिता अफाक और वसीम अख्तर पिता नवाजिश को गिरफ्तार कर लिया गया। चकलाघरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने छह नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया। नाबालिगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सीमा नाज,अनवर आलम,मनोवर आलम,सोनिया खातून, मो.चांद,हीना खातून आदि के द्वारा उनसे जबरन देहव्यापार का धंधा कराया जाता है।

इंकार करने पर प्रताड़ित किया जाता है और हत्या करने की धमकी दी जाती है।लेकिन इसके बदले में उन्हें मात्र दो वक्त की रोटी दी जाती है।जबकि ग्राहकों से मोटी रकम वसूल कर चकलाघर संचालकों ने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है। जबकि सगीरा बेगम पति मुस्फिक आलम,समेसर हाट निवासी ब्यूटी पार्लर चलाने के आड़ में देहव्यापार का धंधा करती है। हालांकि छापेमारी के दौरान मो.चांद, अनवर,मनोवर,सीमा नाज,सोनिया खातून और हीना खातून फरार हो जाने में सफल हो गई थी। लेकिन घटना के दूसरे ही दिन पुलिस ने किशनगंज बस स्टैंड के निकट गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मो. चांद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार है। नतीजतन पुलिस अब फरार आरोपियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती करने से पूर्व उनके घर इस्तेहार चस्पा दिया है।











नोट:यह एक सांकेतिक तस्वीर है और इसे इंटरनेट से प्राप्त किया गया है।

नाबालिग लड़की से जबरन जिस्मफरोशी कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पुलिस ने किया इस्तेहार चस्पा

error: Content is protected !!