कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर पुसौली रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को दोपहर कुछ लोगों के द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया। जिसकी सूचना लोगों के द्वारा पुसौली स्टेशन मास्टर को दिया गया स्टेशन मास्टर के द्वारा इस घटना की जानकारी जीआरपी मोहनिया को दी गई।
सूचना मिलने के बाद जीआरपी मोहनिया मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन किसी के द्वारा मृत व्यक्ति की पहचान नहीं की जा सकी। वैसे पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी।
Post Views: 133