किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार ,14 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर किशनगंज में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों के संधि के आधार पर निश्तारण हेतु प्रक्रिया तेज हो गई है | इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों के मामलों के निश्तारण हेतु प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अजित कुमार सिंह के द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कि गई ।उक्त बैठक में सचिव श्री रजनीश रंजन के द्वारा यह जानकारी दी गई कि सभी सुलाहनिय मामले में सूचना प्रेषित की गई है जिससे की वे संधि के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों को त्वरित निश्तारण करा सके ।
उक्त बैठक में श्री कौशलेश कुमार सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायायल किशनगंज, श्री आसुतोष पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय किशनगंज, श्री विवेक भारद्वाज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ किशनगंज, श्री जितेन्द्र कुमार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम किशनगंज, उत्पाद अधीक्षक किशनगंज एवं विशेष लोक अभियोजक उत्पाद किशनगंज के अलावे अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे |