किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बुधवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने चंदवार पंचायत के चंदवार मिल्लिक गांव में नगर पंचायत की ओर से बनाये गए डंपिंग यार्ड का किया निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने नगर पंचायत के जेई मस्लम अली को कार्य सम्बंधित कई अहम दिशा निर्देश दिये एव डंपिंग यार्ड के चारो ओर जल्द से जल्द चारदीवारी निर्माण करने की बात भी कही।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास के साथ ही साथ सेनिटरी इंस्पेक्टर नगर पंचायत अकील अहमद,जेई वसी रेजा, मस्लम अली,नगर पार्षद मुजतफ़ा अनवर राही,संजय भारती, राजीव सिन्हा मौजूद रहे।
Post Views: 177