अररिया/सुमन ठाकुर
स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक निवासी प्रमोद पांडिया(स्टेट एथलीट) ने बताया कि कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को फारबिसगंज शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर ट्वीट कर रहा हूं परन्तु अभी तक किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है।
शहर में एक घंटे के बरसात मैं पूरे शहर के सबसे व्यस्त रोड़ सदर रोड,छुआपट्टी रोड तालाब में तब्दील हो जाता है।न्यू रेलवे ढाला क्रॉसिंग रोड जो कि हॉस्पिटल रोड को जोड़ती है उस रोड पर एक गहरा गड्ढा हो गया है उस रोड से नगर परिषद कार्यालय,एसडीएम ऑफिस,रेफरल हॉस्पिटल लोग आते-जाते हैं.इस सड़क मार्ग से नगर परिषद के अधिकारियों का आना जाना होता है और उस बड़े से गड्ढे का शिकार बहुत से मोटरसाइकिल और साइकिल चालक अभी तक हो चुके हैं जिसमें गर्भवती महिला भी शामिल है।
फारबिसगंज शहर की साफ सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं है पिछले 20 से 25 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है शहर में साफ सफाई नहीं हुई है सड़कों पर कूड़ा का भंडार जमा है इसमें सबसे बुरा हाल वार्ड नंबर पांच का है.सोसल मिडिया पर #फारबिसगंजबचाओसत्यग्रह_आंदोलन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में शहर के आमजन तथा गणमान्य व्यक्तियों का बहुत बड़ा समर्थन मिल रहा है.
अधिकारी इस पर संज्ञान ले अन्यथा फारबिसगंज बचाओ अभियान के तहत सत्याग्रह का रास्ता अपनाना पड़ेगा. समर्थन करने वाले में नरेंद्र शर्मा,आशीष खेमानी,मोनू रजक,शैलेश बैद,कुक्की झाबक,सोनू भगत,परमीत अग्रवाल,शौकत अंसारी एवं सैकड़ों लोग समर्थन दे रहे हैं