पटना/डेस्क
सूबे में कोरोना विस्फोट हो चुका है ।मालूम हो कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 749 नए मामले मिले हैं जिसके बाद बिहार में मरीजों की संख्या बढ़कर 13274 पहुंच चुकी है मालूम हो की अकेले पटना में 235 संक्रमित मरीज मिले हैं ।वही अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या मैं मरीज पाए गए हैं ।
कोरोना संक्रमण काल में अब तक एक दिन में मिले मरीजों कि यह संख्या सर्वाधिक है और बीमारी ने पूरी तरह बिहार में अपना पांव पसार लिया है । सूबे के अररिया में 8, अरवल 12,बेगूसराय 67, भागलपुर 50, बक्सर 14 सहित अन्य जिलों में मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है ।बीमारी से 9338 लोग ठीक हो चुके है जबकि 98 लोगो की मौत सूबे के अलग अलग जिलों में हुई है ।

Post Views: 180