किशनगंज /प्रतिनिधि
सांसद डॉ० मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई।इस मौके पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा सांसद को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया तथा अपर समाहर्ता, किशनगंज द्वारा जिला पदाधिकारी को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। वही विधायक एवं अध्यक्ष, जिला परिषद किशनगंज का अन्य पदाधिकारियों द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई।जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सर्वप्रथम बैठक में दिनांक 28.12.2021 को आहूत बैठक में दिये गये निर्देश का अनुपालन पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। ब्लॉक चौक से किशनगंज प्रखण्ड कार्यालय तक के रोड की मरम्मति शीघ्र कराने हेतु कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल किशनगंज को निर्देश दिया गया तुलसिया से बीबीगंज तक के रोड का कालीकरण हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज-2 को निर्देश दिया गया। किशनगंज जिले में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का निर्माण बरसात से पूर्व अर्थात मई, 2022 के अंत तकअचूक रूप से पूर्ण कराने हेतु परियोजना निदेशक, NHAI एवं कार्यपालक अभियंता, पुल निर्माण निगम को निदेश दिया गया।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृति योजना का लाभ शीघ्र दिये जाने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशनगंज को निर्देशित किया गया। कार्यपालकअभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल किशनगंज को गरीब उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र की गड़बड़ी को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, किशनगंज को शहर में उत्पाद मचा रहे सुअरों को जल्द से जल्द हटाने का निदेश दिया गया।
निदेशक डी.आर.डी.ए. किशनगंज को आधार हेतु अतिरिक्त केन्द्रों की स्थापना करने हेतु निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार सितम्बर 2022 तक किया गया है। आमजनों में प्रचार-प्रसार नहीं होने से उनमें संशय की स्थिति को देखते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई तथा विभिन्न योजनाओं को आगामी बैठक से पूर्व शीघ्र पूर्ण कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। अंत में सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।




