कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से पल रही 4 माह की बच्ची को हैदराबाद के दंपति ने गोद लिया। प्रभारी सहायक निदेशक बाल संरक्षण अविनाश प्रकाश की उपस्थिति में बच्ची को हैदराबाद के दंपति को सुपुर्द किया गया। बताते चलें कि 4 माह पहले चाइल्डलाइन के द्वारा अनुमंडल अस्पताल मोहनिया से बच्ची को लावारिस हालत में पाया गया था ।
जिसे विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भभुआ को सुपुर्द किया गया था। जहां पर बच्ची का लालन पालन हो रहा था। इसी बीच हैदराबाद के राशि श्रीवास्तव के द्वारा ऑनलाइन गोद लेने के लिए आवेदन किया गया था। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 अप्रैल को राशि श्रीवास्तव को 4 माह की बच्ची कब्या को सुपुर्द कर दिया गया । इस मौके पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के पदाधिकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।