छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय पंचायत स्थित छातापुर प्रतापगंज पथ में पंचायत सरकार भवन के समीप बुधवार को कचरा प्रबंधन इकाई निर्माण की आधारशिलारखी गई। मौके पर मौजूद बीडीओ रीतेश कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय तथा मुखिया पति मकशुद मसन ने संयुक्त रूप से निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर, व नींव की सरिया डाल करवाया।
इस मौके पर बीडीओ श्री सिंह ने जानकारी देते बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत कचरा प्रबंधन इकाई कार्य का शुभारंभ किया गया है। कहा कि पांच लाख की लागत से बनने वाली इस इकाई स्थल पर प्रत्येक वार्डो से कचरा का उठाव कर बनने वाली इस भवन में डंप किया जाएगा। फिर इसमें से सुखा एवं तरल कचरा को अलग अलग खटाल भवन में रखा जाएगा।

जिसके बाद जैविक खाद में परिवर्तित कर व ठोस कचरा को बाजार में बेचकर ग्राम पंचायत धन अर्जित करेगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की सुविधा ग्राम पंचायत में दी जा रही है। मुखिया पति श्री मसन ने जानकारी देते बताया कि प्रत्येक वार्ड के घर घर में सुखा व तरल कचरा के लिए अलग अलग डस्टबीन लगाया जाएगा। फिर स्वच्छता कर्मी घर घर जाकर कचरे का उठाव कर कचरा प्रबंधन इकाई स्थल पर डंप करेंगे। बताया कि पंचायत में आमलोगों के बीच संपूर्ण स्वच्छता का माहौल बने यही सरकार का उद्देश्य है। मौके पर मनरेगा जेई सुरेंद्र साह, पीटीए उमेश प्रसाद साहू, पीआरएस मनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी राजकुमार झा, अंचल अमीन कर्ण पासवान व विपीन कुमार, पंसस प्रतिनिधि मो साबीर, उपमुखिया संजीव सहनी, मो. आजाद, मो. शमीद, शिवजी साह, सनोज यादव, मो. बेचन, मो. असगर, रकीब उर्फ पिंकु सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।