किशनगंज /प्रतिनिधि
बाहदुरगंज प्रखंड अंतर्गत पीडब्ल्यूडी सड़क चुड़ैल चौक से भाटाबाड़ी होते हुए कुढेली तक प्रधानमंत्री सड़क चौड़ीकरण सह मजबूतीकरण कार्य में अनियमितता की शिकायत जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने जिला पदाधिकारी किशनगंज, सचिव- ग्रामीण कार्य विभाग पटना बिहार, एवं निगरानी विभाग पटना से किया गया था।उक्त बाते जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कही। उन्होंने कहा की पीसीसी ढलाई और बीएम कार्य और चौड़ीकरण कार्य एवं साफ सफाई में घोर अनियमितता बरती गई थी।
श्री आलम न कहा की उनके परिवाद पत्र एवं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आलोक में निगरानी विभाग पटना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर द्वारा साक्ष्य के साथ सहयोग करने हेतु सूचित किया गया है।
जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की ईद के बाद सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का फोटो एवं वीडियो फुटेज एवं शपथ-पत्र के साथ निगरानी विभाग को समर्पित करेंगे एवं जांच में पूरा सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि 9.5 किलोमीटर सड़क पुनर्निर्माण की लागत लगभग 9 करोड़ 50 लाख से अधिक है। कई बार निर्माण कार्य का जांच भी हुआ एवं अभियंताओं को फटकार भी लगा तब कार्य में सुधार देखने को नही मिला। जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान ने कहा की सड़क अभी निर्माणाधीन है, जबकि कार्य पूर्ण की तिथि भी समाप्त हो चुकी है, कोई ढिलाई या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वृक्षारोपण कार्य भी किए जा रहे हैं, उसपर भी कड़ी नजर रहेगी।




