किशनगंज : टेढ़ागाछ में किसान सम्मान निधि योजना का सोशल ऑडिट कराने को लेकर ग्राम सभा का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सोसल ऑडिट कराने को लेकर टेढागाछ प्रखंड अन्तर्गत पंचायत भवन भोरहा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रुप से योजना से जुड़े लाभुको की सूची पढकर सुनाया गया। यदि पति पत्नी दोनो इस योजना का लाभ ले रहे है तो उनमे से किसी एक को स्वयं सूचना देकर योजना से किसी एक का नाम वापस लेने के लिये कहा गया ।






साथ ही लाभुकों द्वारा ऐसा नहीं करने पर पति और पत्नी दोनों को योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा। गलत तरीके से योजना के लाभ ले रहे लाभुकों को योजना के सूची से अपने नाम को हटाने हेतु कहा गया । ग्राम सभा में यह भी जानकारी दी गई की जिन किसानों द्वारा पीएम किसान पोर्टल में ई केवाइसी सत्यापन नही काराया गया है वे अपना ई केवाइसी का सत्यापन 31-05-2022 तक करवा ले नही तो उन्हे पीएम किसान लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। ग्राम सभा में कृषि समन्वयक आकाश दीप मौर्य, मुखिया अबू बकर, सरपंच नौशाद,कार्यपालक सहायक वीणा,किसान सलाहकार मनोज,वार्ड सदस्य के रुप में गोविन्दा, गोविंद,मंजर, सफिलो, समाजसेवी अशोक यादव, शशि भूषण यादव ,शमीम, आदि उपस्थित थे।






किशनगंज : टेढ़ागाछ में किसान सम्मान निधि योजना का सोशल ऑडिट कराने को लेकर ग्राम सभा का हुआ आयोजन