Search
Close this search box.

सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे सुशील मोदी,कहा नीतीश कुमार को जनादेश 2025 तक के लिए मिला है 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए राजनैतिक गलियारे में चल रहे तमाम अटकलबाजियो पर विराम लगा दिया है । श्री मोदी ने ना सिर्फ विपक्षी पार्टी राजद पर निशाना साधा है बल्कि बीजेपी को नेताओ को भी नसीहत दी है ।श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा की विपक्ष के पास नीतीश सरकार के विरुद्ध न कोई ठोस मुद्दा है, न सदन में संख्या बल है और न लालू-राबड़ी राज की विफलताओं के कारण  उनके पास आलोचना का कोई नैतिक बल ही है।






श्री मोदी ने कहा ऐसे में वे नीतीश कुमार के पद से हटने की तरह-तरह की बेतुकी अटकलों को हवा देकर सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं।वही उन्होंने कहा की जब एनडीए को नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का जनादेश 2025  तक के लिए है, तब किसी किंतु-परंतु के साथ बीच में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं है। श्री मोदी ने कहा बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था। लोगों ने इस पर भरोसा किया।लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।

वही उन्होंने बोचहां विधान सभा में मिली बीजेपी को हार का जिक्र करते हुए कहा की इस शरारत का कुछ असर विधानसभा के बोचहां  उपचुनाव पर भी पड़ा होगा।

श्री मोदी ने बीजेपी नेताओ को नसीहत देते हुए कहा की जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थेथरोलाजी है कि भाजपा बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है।









सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे सुशील मोदी,कहा नीतीश कुमार को जनादेश 2025 तक के लिए मिला है 

× How can I help you?