कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिसमें प्रातः कालीन संचालित विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों की समय उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न स्तरों से ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि प्रातः कालीन संचालित विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। इसके अलावा विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन भी बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है।शिक्षक एवं छात्र दोनों मनमाने तरीके से विद्यालय आते हैं एवं निर्धारित समय से पहले ही विद्यालय से प्रस्थान कर जाते हैं।
यह एक गंभीर एवं चुनौतीपूर्ण मामला है कि शिक्षक एवं छात्र समय से विद्यालय में उपस्थित हो एवं विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों का अनिवार्य रूप से संचालन हो। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रातः कालीन संचालित हो रहे विद्यालय में प्रत्येक दिन औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।