किशनगंज /सागर चन्द्रा
धरमगंज केलाबगान वार्ड नंबर 11 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के ठीक पीछे एक वृद्ध का शव लावारिस अवस्था में बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन भीड़ शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही। मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर उसे अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख दिया गया है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नही हुई है। लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि वह विगत कई दिनों से बीमार अवस्था में इलाके में भटक रहा था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।



