किशनगंज की कृति ने जिले का बढ़ाया मान ,मुंबई एनआईएफटी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री के हाथों हुई पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कृति की मां बबिता दास है शिक्षिका वही पिता चलाते है दवा की दुकान

शहर के रूईधासा की रहने वालीं है कृति

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

किशनगंज की कृति ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है ।शहर की रूईधासा निवासी कृति को एनआईएफटी मुंबई में पुरस्कृत किया गया है। गौरतलब हो की बीते दिनों निफ्ट मुंबई दीक्षांत समारोह का सोफिया कॉलेज कैंपस, मुंबई के सोफिया भाभा हॉल में आयोजित किया गया है।

जहां कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री. पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, और कपड़ा मंत्री, भारत सरकार एवम समारोह में सम्मानित अतिथि, श्री शांतमनु, आईएएस, महानिदेशक, निफ्ट और विकास आयुक्त, हस्तशिल्प और डीन अकादमिक निफ्ट, प्रो डॉ. वंदना नारंग की उपस्थिति में कृति को समकालीन शैली में पारंपरिक कौशल का सर्वश्रेष्ठ उपयोग ( best use of traditional skill in contemporary style )करने पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने पुरस्कृत किया। गौरतलब हो की कृति के पिता गणेश प्रसाद दास अनगढ़ हाट में दवा की दुकान चलाते है और मां बबिता दास शिक्षिका है ।कृति की उपलब्धि पर परिवार और उनके परिचितों में हर्ष का माहौल है और सभी ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।











किशनगंज की कृति ने जिले का बढ़ाया मान ,मुंबई एनआईएफटी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री के हाथों हुई पुरस्कृत