कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के आदेश के बाद पीएचईडी विभाग स्कूलों के चापाकल की मरम्मत के लिए काफी सक्रिय हो चुका है। गौरतलब हो कि जिले के कई स्कूलों में चापाकल बंद होने की वजह से पेयजल के अलावा सरकार की महत्वकांक्षी पीएम पोषण योजना पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस मामले में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को स्कूलों में बंद पड़े चापाकल की मरम्मत हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जिसके बाद पीएचईडी विभाग ने युद्ध स्तर पर स्कूल में बंद पड़े चापाकल की मरम्मत शुरू कर दी है। कई विद्यालयों में चापाकल खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति बंद रहने से मध्यान्ह भोजन योजना बाधित होने की भी सूचना मिली है। इस बारे में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण जलस्तर तेजी से कम हुआ है। जिसके कारण कुछ विद्यालयों में चापाकल खराब होने की सूचना मिली थी। विभाग द्वारा इन स्कूलों को चिन्हित करते हुए यथासंभव चापाकल की मरम्मत भी कराई जा रही है। विभाग द्वारा अब तक 58 विद्यालयों में चापाकल की मरम्मत कराई जा चुकी है। जिसके बाद इन स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना भी शुरू हो चुकी है। चापाकल की मरम्मत के लिए विभाग की ओर से नियंत्रण कक्ष का नंबर भी जारी किया गया है।