कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। गौरतलब हो कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित होगी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रवेश परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कैमूर के 7662 छात्र शामिल होंगे। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार उपाध्याय भी मौजूद रहे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षकों को प्रवेश परीक्षा को बेहतर तरीके से आयोजित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर गर्मी के मौसम को देखते हुए समुचित पेयजल की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग 6 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।