विवि के उड़नदस्ता दल ने किया परीक्षा का औचक निरीक्षण,तीन परीक्षा केन्दों में जाकर दोनों पालियों में लिया परीक्षा का जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के शिक्षाविद कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) राज नाथ यादव के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल ने शुक्रवार को किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केंद्रों में स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा, 2021 का औचक निरीक्षण किया। उड़नदस्ता दल ने बारी-बारी दोनों पालियों में परीक्षा का जायजा लिया।
उड़नदस्ता दल में साइंस संकाय के डीन प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, अध्यक्ष एवं पूर्णियाँ कॉलेज में जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष एस. के.राकेश व बजट, लेखा व पेंशन पदाधिकारी-सह-असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार कुमार सदस्य द्वय के रूप में शामिल थे।

उड़नदस्ता टीम के अध्यक्ष प्रो. अंजनी मिश्रा व दोनों सदस्यों ने स्थानीय संवाददाताओं को बताया कि तीनों केंद्रों में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन व परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था संतोषप्रद है। भविष्य में और बेहतर व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देश सभी केंद्राधीक्षकों को दिए गए हैं।






शुक्रवार को पहली पाली में फिजिक्स, बॉटनी व म्यूजिक विषयों की परीक्षा थी जबकि द्वितीय पाली में हिंदी, उर्दू व इंग्लिश (एलएल) विषयों की परीक्षा थी।

विवि का उड़नदस्ता दल सबसे पहले आर के साहा महिला कॉलेज पहुँचा। अध्यक्ष व सदस्य द्वय ने एक-एक कमरे में जाकर निरीक्षण किया। कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड का भी निरीक्षण किया। यहाँ प्रथम पाली में 262 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 08 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 315 उपस्थित थे व 23 अनुपस्थित। आर के साहा महिला कॉलेज में मारवाड़ी कॉलेज के परीक्षार्थियों के सेंटर बनाया गया है। उड़नदस्ता टीम ने प्रिंसिपल-सह- केंद्राधीक्षक अजय कुमार साहा को जरूरी निर्देश भी दिए।

इसके बाद उड़नदस्ता टीम मारवाड़ी कॉलेज पहुँची और बारी-बारी दोनों पालियों में परीक्षा का निरीक्षण किया। दल के तीनों सदस्यों ने सभी कमरों में जाकर सूक्ष्म निरीक्षण किया। एडमिट कार्ड के फोटो के साथ परीक्षार्थियों के चेहरे का मिलान भी किया। शुक्रवार को यहाँ प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत डॉ. सजल प्रसाद व परीक्षा नियंत्रक कुमार साकेत को कई निर्देश दिए। उड़नदस्ता टीम ने यहाँ शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा पर संतोष व्यक्त किया। यहां पहली पाली में 17 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 02 अनुपस्थित। द्वितीय पाली में 569 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 16 अनुपस्थित। मारवाड़ी कॉलेज को आर के साहा महिला कॉलेज व नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज का सेंटर बनाया गया है।

पूर्णियाँ विवि ने पहली बार भेड़ियाडांगी स्थित मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमकेसीईटी) को तीसरा परीक्षा केन्द्र बनाया है। यहां एमएचएएन डिग्री कॉलेज का सेंटर है। उड़नदस्ता टीम इस तीसरे परीक्षा केंद्र में पहली बार आयोजित स्नातक परीक्षा का निरीक्षण किया। यहां पहली पाली में 42 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 01 अनुपस्थित। द्वितीय पाली में सभी 92 परीक्षार्थी उपस्थित थे। उड़नदस्ता टीम ने कदाचारमुक्त परीक्षा व व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रिंसिपल-सह-केंद्राधीक्षक प्रो.रंजीत कुमार को भविष्य में और बड़ी परीक्षा आयोजन के लिए तैयार रहने को कहा।






विवि के उड़नदस्ता दल ने किया परीक्षा का औचक निरीक्षण,तीन परीक्षा केन्दों में जाकर दोनों पालियों में लिया परीक्षा का जायजा

error: Content is protected !!