सुपौल :भीमनगर BSAP 12 वी बटालियन के प्रशिक्षु जवानों को विभिन्न धाराओं की थाने में दी गई विशेष जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /राजीव कुमार

बीएसएपी 12 वी बटालियन भीमनगर के प्रशिक्षु जवानों को निकटवर्ती सीमावर्ती वीरपुर थाना परिसर में गुरुवार को थाना के संचालन एवं थाना में होने वाली सभी गतिविधियों पंजी का संधारण एवं विभिन्न धाराओं में की जाने वाली कार्रवाई की विस्तृत जानकारी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दीनानाथ मंडल के द्वारा दी गई ।






प्रशिक्षण प्रभारी सिपाही प्रशिक्षण केंद्र बीएसएपी 12 वीं बटालियन भीम नगर के पुलिस उपाधीक्षक धीरेंद्र कुमार लॉव स्टेटस सब इंस्पेक्टर रघुनंदन राम एवं सब इंस्पेक्टर सुदामा राम के मौजूदगी में दी गई ।तत्पश्चात प्रशिक्षु जवानों द्वारा जो भी सवाल पूछे गए उसकी विस्तृत जानकारी पुलिस उपाधीक्षक विरेंद्र कुमार द्वारा भी दी गई ।मालूम हो की प्रशिक्षण कुल 965 प्रशिक्षुओं को दिया जाना है जिसमें प्रथम पाली में 50 प्रशिक्षु जवानों को प्रशिक्षण दिया गया।







सुपौल :भीमनगर BSAP 12 वी बटालियन के प्रशिक्षु जवानों को विभिन्न धाराओं की थाने में दी गई विशेष जानकारी

error: Content is protected !!