किशनगंज :राजद के 24वे स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकाल कर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

बिहार प्रदेश राजद के आह्वान पर पार्टी के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर पेट्रोल-डीज़ल के दाम में वृद्धि एवं बढ़ते महँगाई से सरकार के विरूद्ध रविवार को राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम के नेतृत्व में 05 किलोमीटर साईकिल जुलूस निकाला गया।

जुलुश खगड़ा कार्यालय से निकला और शहर के मुख्य मार्गो यथा बस स्टैंड होते हुए डे-मार्केट, गाड़ीवान मोहल्ला , सुभाषपल्ली, पश्चिमपल्ली, चुड़ीपट्टी , फ़ल चौक, नीमचंद रोड होते हुए गांधी चौक पर समापन किया गया।

जिला अध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि पिछले एक महीने से लगातार पेट्रोल-डीज़ल का दाम बढ़ने व महंगाई से माध्यमिक वर्ग के साथ गरीब तबक़े के लोग परेशान है और सरकार के गलत नीतियों के कारण गरीब ,मजदूर ,किसान बदहाल है ।लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है ।

इस मौके पर वरीय नेता सह पूर्व मुखिया शाहिद आलम, वरीय नेता सह प्रवक्ता उस्मान गनी, युवा राजद जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज़ सनी, युवा प्रदेश महासचिव नान्हा मुश्ताक, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुफरान फौजी,किशनगंज नगर अध्यक्ष मिस्टर आलम, आमना मंजर, सीमा इंतखाब, संगठन के गणमान्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

किशनगंज :राजद के 24वे स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकाल कर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन