कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र मे बुधवार को 11:00 बजे दिन मे 11000 के विद्युत पोल से उठी चिंगारी के कारण दर्जनों गाँव के किसानो के खेत में लगी गेहू की खड़ी फसल और खेत में रखे बोझा तथा भूसा बनाने का फसल अवशेष जलकर राख हो गया । जिसकी जानकारी मिलते ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार जमा खाँ के द्वारा मौके पर पहुंचकर किसानों से स्थिति का जायजा लिया गया ।
वही मुआवज़े को लेकर सुबह से दुर्गावती थाने मे अवेदन देने के लिए किसानों का तांता लगा रहा।इसी क्रम में छावो गाव के मुखिया गजानन यादव के नेतृत्व में 80 एकड़ जले फसल से संबंधित 50 किसान आवेदन ले थाने पहुंचे ।जिस पर थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के द्वारा आवेदन को लें अंचल पदाधिकारी दुर्गावती को प्रेषित कर दिया गया ।अंचल पदाधिकारी कर्मचारी 20 तारीख से अग लगे गांव का दौरा कर रहे हैं ताकि यह देखा जा सके किस-किस गांव में किस-किस किसान का फसल जला है और कितना ताकि उसका रिपोर्ट बनाकर जिला पदाधिकारी को सौंपा जा सके। किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग को जबकि 9:00 से 4:00 बजे तक बिजली काटने का आदेश है तो फिर पोल में लाइन कैसे आई ।यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है जिसके कारण से तार में लाइन आ गई। जिससे बुधवार को सारा दिन दर्जनों गांव के किसानों में अफरा तफरी मची रही।