बिहार : कोरोना से अभी तक 90 की हुए मौत 11864 हुई कुल संक्रमितों की संख्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

रविवार को सूबे में 404 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ।जिसके बाद राज्य में संख्या बढ़ कर 11864 पहुंच गई है । मालूम हो कि किशनगंज में 6,कटिहार 2, पटना 38 सहित बेगूसराय में रिकॉर्ड 52 नए मामले मिले है ।मालूम हो कि पिछले 3-4 दिनों में मरीजों कि संख्या में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है ।

राज्य के अलग अलग जिलों में बीमारी से अभी तक 90 लोगो की मौत हुई है ।जबकि अभी तक कुल 8765 लोग ठीक हो चुके है और 3004 लोगो का इलाज अस्पतालो में चल रहा है ।

बिहार : कोरोना से अभी तक 90 की हुए मौत 11864 हुई कुल संक्रमितों की संख्या