पटना/डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल के 24 वे स्थापना दिवस पर राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना में साइकिल रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल किया है ।मालूम हो कि श्री यादव द्वारा पूर्व में ही घोषणा की गई थी कि स्थापना दिवस पर राज्य भर में राजद कार्यकर्ता बढ़ती मंहगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर साइकिल यात्रा करेंगे ।इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि
पेट्रोल डीज़ल के बढ़े दाम की सबसे बुरी मार आज गरीबों, किसानों मजदूरों को पड़ी है! महँगाई डायन अब भौजाई बन गई है ।साथ ही कहा कि
डबल इंजन की सरकार के होते हुए विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा अब तक क्यों नहीं मिला? बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, अफसरशाही आसमान छू रहा है पर सरकार बेपरवाह है ।मालूम हो कि राज्य के अलग अलग जिलों में राजद कार्यकर्ताओं ने आज सरकार के खिलाफ साइकिल रैली निकाल कर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया है ।