जिले की 43 पंचायतों में हुई विशेष जांच की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड, विभागीय निर्देश के बाद होगी कार्रवाई, डीएम ने कहा कमियों को दूर करने का दिया गया है निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सरकारी योजनाओं की जांच रिपोर्ट को पोर्टल पर सभी अफसर अपलोड करेंगे।इसके लिए जांच अधिकारियों को लॉगिन और पासवर्ड नंबर दिया गया है। बता दें कि सरकार के निर्देश के आलोक में 13 अप्रैल को जिले के विभिन्न प्रखंडों के 43 पंचायतों में अफसरों की टीम ने योजनाओं का धरातल पर जायजा लिया। योजनाओं की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन दाखिल किए जाने को लेकर एक पोर्टल तैयार किया गया है। जांच अधिकारियों को पोर्टल पर जांच रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। पोर्टल पर आंकड़ों के साथ जांच रिपोर्ट दाखिल करना अनिवार्य होगा।






जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित नियमों के अनुसार दोषी अफसरों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।रिपोर्ट में जहां सरकारी योजनाओं के तहत कमी पाई जाएगी उसे दुरुस्त भी किया जाएगा। बता दें कि सरकार के निर्देश के आलोक में संचालित योजनाओं की जांच की जा रही है। जिसके आलोक में जिलाधिकारी के अलावा विभिन्न पंचायतों में अफसरों की टीम में योजनाओं का जायजा लिया है।

जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने कई योजनाओं की जांच की है। जिन योजनाओं में कमियां पाई गई हैं उन्हें दूर करने हेतु निर्देशित किया गया है। विभाग द्वारा बनाए गए पोर्टल पर जांच रिपोर्ट ऑनलाइन भेजना होगा।जिले के 43 पंचायत में अफसरों द्वारा की गई विशेष जांच की रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जाएगी। बता दें कि अफसरों के गायब रहने की शिकायत इस आदेश के बाद दूर होने वाली है। जिला अनुमंडल और प्रखंड में जाने पर जिन अफसरों से मुलाकात नहीं होती थी अब वह वार्ड गांव और पंचायतों में योजनाओं की जांच और समीक्षा करेंगे।जो अक्सर अपने कार्यालय में कुछ घंटों के लिए आते थे अब उनकी बहानेबाजी बंद होने वाली है।अफसरों को सोमवार मंगलवार और शुक्रवार को हर हाल में मुख्यालय में रहना है। अफसरों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि शुक्रवार को आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निष्पादन अवश्य करेंगे।











जिले की 43 पंचायतों में हुई विशेष जांच की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड, विभागीय निर्देश के बाद होगी कार्रवाई, डीएम ने कहा कमियों को दूर करने का दिया गया है निर्देश