कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी एक साथ-आमजन इसका लाभ अवश्य उठाये
स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता
किशनगंज :आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जिले सभी प्रखंडों में 18 से 26 अप्रैल के बीच एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इन स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं स्टॉल लगाकर प्रदान की जानी है। स्वास्थ्य मेले में दांत, आँख एवं कानों की जांच के लिए सुविधाएं निपुण चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी। वहीं गंभीर बीमारियों यथा एड्स, कैंसर आदि के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य मेले में आये लोगों को कई प्रकार की जांच की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध रहेगी। जहां जाकर लोग अपनी जांच मुफ्त में करवा पायेंगे।
कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी एक साथ-आमजन इसका लाभ अवश्य उठाये .
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन सराहनीय कदम है। ऐसा करने से लोगों में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रति रूझान बढ़ती है। मेले के प्रखंडों में सिलसिलेवार आयोजन के संबंध में उन्होंने बताया जिले के सभी प्रखंडों में इस एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन आज से 26 अप्रैल तक किया जाना है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मेले का आयोजन आज बहादुरगंज प्रखंड में किया जा रहा है। वही 19 अप्रैल को पोठिया , 20 अप्रैल को दिघलबैंक , 21 अप्रैल को तेधागाछ , 23 अप्रैल को ठाकुरगंज , 25 अप्रैल को कोचाधामन एवं 26 अप्रैल को किशनगंज प्रखंड में आयोजित किया जायेगा |लोगों को चाहिए कि वे स्वास्थ्य मेले में आयें और लाभ उठायें। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं एक साथ प्रदान की जाएगी। जिसमें रक्तदान, आँखों की जांच, कानों की जांच, पैथोलोजिक जांच, रक्तचाप, मधुमेह की जांच, दंत चिकित्सा, मुफ्त दवाएं, शिशु देखभाल, वृद्धजन देखभाल, गैर संचारी रोग, सामान्य स्वास्थ्य जांच, आभा कार्ड, आयुष्मान गोल्ड कार्ड, टीकाकरण आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागों यथा- खेल एवं युवा मामले, आयुष, स्कूली शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क, कला एवं संस्कृति, पंचायती राज संस्थाओं आदि से भी अपेक्षित सहयोग एवं भागीदारी से किया जाना है।
स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का भी प्रयास किया जाएगा। मेले में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल, टेलीमेडिसीन, परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों, पोषण, तम्बाकु उपयोग के दुष्परिणाम आदि विषयों पर परामर्श प्रदान किये जाएंगे। साथ ही मेले में शिशु, गर्भवती महिलाओं सहित कोविड- 19 टीकाकरण की भी व्यवस्था रहेगी। जो लोग इन टीकों को अभी तक नहीं ले पाये हैं, मेले में आकर अपना टीका अवश्य लगवायें। मेले में मोतियाबिंद के लिए पंजीकरण की भी व्यवस्था रहेगी।
अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएः
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुनाजिम ने बताया कि वैसे तो अभी टीबी को लेकर लगातार अभियान चल रहा है, इसे लेकर हमलोगों ने बेहतर तैयारी की है। सभी प्रखंडों में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती कर दी है। मेला के दौरान हमलोगों की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन का लाभ उठाएं। मेला के दौरान स्टॉल पर जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था रहेगी। जांच में अगर कोई मरीज सामने आता है तो उसका तत्काल इलाज शुरू किया जाएगा। उसे दवा के साथ अन्य सुविधाओं के बारे में भी बताया जाएगा।



