किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत अंचल बहादुरगंज में विशेष भू-सर्वेक्षण शिविर कार्यालय संख्या- 03 के अंतर्गत राजस्व ग्राम- डोहर (राजस्व थाना संख्या -279) एवम् तौफीर झींगाकाटा (राजस्व थाना संख्या – 202) में किश्तवार कार्य शुरू किया गया।
शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्री मनीष कुमार ने बताया कि किस्तवार के प्रक्रम में भू-खण्डों (प्लॉटों) की नम्बरिंग (उतर पश्चिम दिशा से दक्षिण पूर्व दिशा की ओर) एवं सत्यापन, मानचित्र का सत्यापन एवं ग्राउन्ड ट्रूथिंग का कार्य किया जाएगा। भू- सर्वेक्षण के सफल कार्यान्वयन के लिए संबंधित मौजे के रैयातों को अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज (पूर्व का खतियान, केवाला, बंदोबस्ती का पर्चा, भूदान का पर्चा, लाल कार्ड इत्यादि) के साथ प्लॉट पर मौजूद रहना होगा, ताकि जमीन से जुड़ी स्वामित्व की पुष्टि मौके पर हो सके। किश्तवार कार्य पूर्ण होने के बाद खानापूरी का कार्य किया जाएगा। खानापुरी का कार्य पूर्ण होने के बाद रैयातों को खानापुरी पर्चा (LPM) का नक्शा उपलब्ध कराया जाएगा। खानापुरी पर्चा वितरण होने के बाद प्राप्त दावा आपत्ति का निस्पादन 30 कार्य दिवस में किया जाएगा।
किस्तवार, खानापुरी एवं सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम अधिकार अभिलेख (खतियान) का प्रकाशन किया जाएगा। अंतिम अधिकार अभिलेख के प्रकाशन के बाद प्राप्त आपतियों का सुनवाई एवं निष्पादन किया जाएगा। उसके बाद अंतिम अधिकार अभिलेख (खतियान) तथा मानचित्र का अंतिम रूप से प्रकाशन एवं खतियान व नक्शा रैयातों को उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर प्रभारी श्री मनीष कुमार ने बताया कि शिविर संख्या- बहादुरगंज 03 के अंतर्गत कुल 26 राजस्व ग्राम है, जिसका शिविर कार्यालय पंचायत सरकार भवन डोहर है। 26 राजस्व ग्राम क्रमशः पंचायत- झिलझीली का राजस्व ग्राम- झिलझीली (थाना संख्या-366 एवं 280), चोरकट्टा कुढेला, गुआबाड़ी, कुढेला, सिकटीहार, सिकटीहार एवं बेतबाड़ी; पंचायत- डोहर का राजस्व ग्राम- डोहर एवं महादेवदिग्धी; पंचायत- पलासमनी का राजस्व ग्राम- पलासमनी एवं वीरपुर; पंचायत- समेसर का राजस्व ग्राम- देवोत्तर बिरनिया, बिरनिया, पंचायत- भाटाबाड़ी का राजस्व ग्राम भाटाबाड़ी, बाँसबाड़ी, फुलबाड़ी; पंचायत- महेश बथना का राजस्व ग्राम- तौफीर झींगाकाटा, झींगाकाटा, पंचायत- झींगाकाटा इसतम्ररार का राजस्व ग्राम- झींगाकाटा इसतम्ररार, बैसाजुरैल, दहगाँव (थाना संख्या-204 एवं 282), पंचायत- लौचा का राजस्व ग्राम वैसा; पंचायत- नटुआपाड़ा का राजस्व ग्राम- रामपुर एवं गोपालपुर बैलगाछी है। राजस्व ग्राम- डोहर और तौकीर झिंगाकाटा के किश्तवार कार्य में मुख्य रूप से शिविर प्रभारी मनीष कुमार, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मुकेश कुमार, विशेष सर्वेक्षण अमीन इंजीनियर रौशन कुमार, पिंटू कुमार, धीरज कुमार वर्मा, प्रतीक आनंद एवम् मनीष कुमार और डोहर पंचायत के पूर्व मुखिया साबिर आलम, वार्ड संख्या 01 की वार्ड सदस्य – अंजुमन आरा एवम् मौजा के रैयत मौजूद थे।



