रमजान पर्व की वजह से मुस्लिम शिक्षकों को एक घंटे पहले मिलेगी छुट्टी, डीईओ सुमन शर्मा ने जारी किया आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

रमजान पर्व के मद्देनजर मुस्लिम शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूल के निर्धारित समय से एक घंटा पहले छुट्टी मिलेगी। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने आदेश जारी किया है। गौरतलब हो कि रमजान का महीना शुरू होने की वजह से मुस्लिम शिक्षकों को स्कूल के निर्धारित समय से एक घंटा पहले छुट्टी देने का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।






जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों में तापमान वृद्धि को देखते हुए विद्यालय संचालन का समय 6:30 से 11:30 बजे तक किया गया है।रमजान पर्व को देखते हुए सभी उर्दू विद्यालयों एवं हिंदी विद्यालयों में कार्यरत मुस्लिम धर्मावलंबी शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय संचालन अवधि के एक घंटा पहले 10:30 बजे अवकाश की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आदेश से मुस्लिम शिक्षक की शिक्षिकाओं में काफी खुशी है।






रमजान पर्व की वजह से मुस्लिम शिक्षकों को एक घंटे पहले मिलेगी छुट्टी, डीईओ सुमन शर्मा ने जारी किया आदेश

error: Content is protected !!