नीचे लिंक पर क्लिक करके देखे वीडियो
देश /डेस्क
आसमान में चहल कदमी कर रही आत्माएं कैमरे में कैद हुई है ?कोलकाता के आसमान में ऐसा अद्भुत नजारा दिखा जिसके बाद लोगो की आंखे फटी की फटी रह गई है।दरअसल कोलकाता के सतीश मुखर्जी रोड में आसमान में यह अद्भुत नजारा दिखाई दिया है ।बता दे की आसमान में सफेद और रंगीन रौशनी को चहलकदमी अथवा चक्कर लगाते देखा गया है ।
जिसे कैमरे में कैद किया है मालदा की रहने वाली एक छात्रा आरजू ने।आरजू ने मीडिया को बताया की गुरुवार को वो इवनिंग वॉक कर रही थी ,उसी दौरान आसमान पर उसकी नजर गई ,जिसे देखकर वो पहले तो डर गई। लेकिन बाद में फिर उसने इस चहलकदमी को कैमरे में कैद कर लिया । आरजू ने बताया की पहले उसने तीन रौशनी देखा था जो की बाद में बढ़ कर 7 हो गया।वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग जहां इस रौशनी को एलियन बता रहे हैं वही कुछ लोग इसे आत्माएं बता रहे हैं ।जबकि कुछ लोग इसे सामान्य फोकस लाइट बता रहे हैं ।वही डिटेक्टिव ऑफ सुपर नेचुरल के देवराज सान्याल की माने तो देश के अलग अलग हिस्सों में इस तरह की रौशनी पूर्व में भी स्पॉट की गई है । फिलहाल यह कोई यूएफओ,एलियन था या कोई अन्य एनर्जी इसकी जानकारी जुटाने में डिटेक्टिव ऑफ सुपर नेचुरल की टीम जुटी हुई है ।
https://youtu.be/wEG3-MyASqw
कोलकाता के आसमान में चहलकदमी करती दिखी आत्माएं? देखे पूरा वीडियो
नोट :हमारा मकसद किसी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है।