लेह से लौट कर दिल्ली में करेंगे बैठक
देश को पीएम पर गर्व
जवानों का पीठ थपथपा बढ़ाया हौसला ।देश में गया सकारात्मक संदेश
राजेश दुबे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देश वाशियो को आश्चर्यचकित करते हुए लेह के निमू पहुंच गए । जिसके बाद ना सिर्फ LAC पर तैनात जवानों का जोश बढ़ गया है ।बल्कि देशवासी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी के इस कदम की कोटि कोटि प्रसंशा कर रहे है ।मालूम हो कि दौरे में प्रधान मंत्री के साथ सीडीएस विपिन रावत और सेना अध्यक्ष नरवणे भी मौजूद है ।पीएम श्री मोदी ने LAC के ताज़ा हालत की जानकारी ली और बैठक कर जवानों को यह संदेश दिया कि देश का प्रधान सेवक उनके साथ ही ।पीएम इस दौरान गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प में घायल जवानों से मिल कर उनका हाल भी जाना है ।

पीएम के दौरे के बाद यह साफ संदेश चीन को गया है कि चीन के हर कुकृत का जवाब देने के लिए हिंदुस्तान तैयार है ।मालूम हो कि पूर्व में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह LAC का दौरा करने वाले थे ऐसी खबरे आई थी लेकिन पीएम स्वयं पहुंच जाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था ।पीएम श्री मोदी ने एक बार फिर से यह साफ संदेश दे दिया है कि हिंदुस्तान कि संप्रभुता और अखंडता को अगर किसी ने चुनौती दी तो उसे उसकी हर कीमत चुकानी पड़ेगी ।
पीएम ने पहले 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाया साथ ही सरकार द्वारा सड़क,संचार सहित अन्य सरकारी उपक्रमों में सामिल चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा कर यह दिखा दिया गया कि चीन की धोखेबाजी के बाद देश पूरी तरह चीन को सबक सिखाने के लिए तैयार है ।
पीएम के दौरे से चीन ही नहीं बल्कि अन्य देशों को भी संदेश मिला है कि भारत की जमीन पर किए गए हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और हिंदुस्तान का मनोबल पूरी तरह ऊंचा है ।मालूम हो कि पीएम मोदी दौरे से लौट कर दिल्ली में अहम बैठक करेंगे जिसमें रक्षा मंत्री , विदेश मंत्री सहित अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे ।