होली पर्व के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर चलाया गया सघन जांच अभियान ,डीएम सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी, डॉक्टर आदित्य प्रकाश के द्वारा आगामी होली पर्व के मद्देनजर ठाकुरगंज स्थित भारत- नेपाल सीमा पर शराब के अवैध परिवहन , अवैध आवाजाही तथा मद्य निषेध के प्रभाविकता के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में एसएसबी ,पुलिस और उत्पाद विभाग के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।राज्य में प्रभावी मद्य निषेध के आलोक में डीएम के द्वारा जिला पुलिस ,उत्पाद और ठाकुरगंज 41वीं बटालियन एसएसबी कैंप के अधिकारियों एवं जवानों के साथ भारत- नेपाल सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया गया । जांच अभियान के क्रम में डीएम ने एसएसबी, उत्पाद एवं पुलिस के जवान एवं पदाधिकारी को होली के मद्देनजर शराब परिवहन को सख्ती से चेकिंग का निर्देश दिया।







गौरतलब हो कि आगामी होली पर्व के दौरान नेपाल की तरफ से शराब की आवाजाही किए जाने की प्रबल संभावना है। जिला में नेपाल बॉर्डर से शराब लाए जाने,बिक्री और सेवन पर नियंत्रण हेतु डीएम के द्वारा उत्पाद (मद्य निषेध), अधीक्षक को लगातार गस्ती करने एवं सीमा पर सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । विशेषकर होली पर्व पर सीमावर्ती क्षेत्र में सघन निगरानी के साथ एसएसबी ,पुलिस तंत्र एवं उत्पाद के कर्मियों के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया तथा इसी प्रकार आगे भी लगातार जांच अभियान चलाया जारी रखने का निर्देश दिया गया।












होली पर्व के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर चलाया गया सघन जांच अभियान ,डीएम सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद