पुलिस बल में भर्ती हुआ 5 साल का मासूम बच्चा, अभी मिलेगा आधा वेतन .. जानिए क्या है पूरा मामला 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

मध्य प्रदेश के 5 साल के गजेन्द्र को पुलिस आरक्षक के पद पर तैनाती हुई है।ऐसा पुलिस इतिहास में पहली बार हुआ है जब इतने कम उम्र के बच्चे को नियुक्ति पत्र मिला हो। बच्चे को नियुक्ति पत्र देते हुए जब पुलिस अधिकारी ने पूछा क्या तुम पुलिस की नौकरी करना चाहते हो तो उसने हाथ जोड़ कर पहले आभार जताया फिर अपनी तोतली बोली में उसने स्वीकृति देते हुए कहा- हां। बता बच्चे का ये मासूम अंदाज देखकर वहां मौजूद लोगों का दिल भर आया, वहां मौजूद मां के तो आंसू ही छलक गए। 






आइए जानते है क्या है पूरा मामला –

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2017 में पुलिस में नौकरी के दौरान पिता की हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी।जिसके बाद 5 साल के गजेन्द्र को अनुकम्पा की नियुक्ति मिली है। विशिष्ट पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने अनुकम्पा नियुक्ति पत्र देकर पुलिस लाइन में पदस्थापना की है। यह मप्र पुलिस का सबसे नन्हा बाल आरक्षक बन गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक चालक श्याम सिंह मरकाम निवासी कुहिया छपारा तहसील लखनादौन जिला सिवनी की 23 फरवरी 2017 को हार्ट-अटैक से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पत्नी सविता मरकाम ने अपने 5 वर्षीय बेटे गजेंद्र मरकाम को पुलिस की नौकरी दिलाने की ठानी। नरसिंहपुर में पद खाली ना होने पर कटनी में पदस्थाना के निर्देश प्राप्त हुए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने आवश्यक कार्रवाई कराते हुए मां की उपस्थिति में पांच वर्ष के बालक को बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र सौंपा।

एसपी ने बताया कि बाल आरक्षक गजेंद्र की पदस्थापना पुलिस लाइन में की गई है। बाल आरक्षक कोई काम नहीं करेगा वह मां के साथ ही पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहकर पढ़ाई करेगा।वहीं जब वो 18 वर्ष का हो जाएगा और शैक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक दक्षता प्राप्त कर लेगा ,उसके बाद नियमानुसार उसकी पदस्थापना होगी।गजेन्द्र को शर्तों के आधीन 7 वें वेतनमान 19 हजार 500 रुपये का आधा,और  शासन द्वारा स्वीकृत मंहगाई भत्ता मिलेगा।

गजेन्द की मां का कहना है की उसे वो एक अच्छे पुलिस कर्मी के रूप में देखना चाहती है और उसके लिए वो हर सभव प्रयास करती रहेगी 




नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

पुलिस बल में भर्ती हुआ 5 साल का मासूम बच्चा, अभी मिलेगा आधा वेतन .. जानिए क्या है पूरा मामला 

error: Content is protected !!