राजेश दुबे
बुधवार को जम्मू कश्मीर के सोपोर में अपने जान कि परवाह ना करते हुए एक बच्ची जो की गोलीबारी के बीच फंस गई थी को सेना के वीर जवान ने बचाया ।
तस्वीर देख कर खुद समझ सकते है कि हमारे सैनिक ना सिर्फ आतंकियों से देश के मिट्टी की रक्षा कर रहे है ।बल्कि स्थानीय नागरिकों की भी रक्षा करते है और कैसे इस छोटी बच्ची को गोद में पुचकारते हुए खतरे से दूर ले जाया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार बच्ची अपने अभिभावक के साथ दूध खरीदने जा रही थी तभी आतंकियों ने गोलीबारी आरंभ कर दिया जिसमें उसके अभिभावक की मौत हो गई और बच्ची सड़क पर पड़ी थी और गोली बारी चल रहा था तभी बच्ची पर सैनिकों की नजर पड़ी जिसके बाद सैनिकों ने उसे जान पर खेलकर बचाया है ।
मालूम हो कि गोलीबारी के बीच बच्ची बहुत डर गई थी और किसी तरह उसे इस जवान द्वारा जान पर खेल कर बचाया गया । घटना के बाद वीर सैनिक के जज्बे को सभी नमन कर रहे हैं ।हालाकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस वीर जवान का क्या नाम है ।

मुठभेड़ समाप्ति के बाद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है ।यह तस्वीर उन लोगो की आंखे खोलने वाली है जो कहते है की सेना 370 की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर में लोगो के ऊपर अत्याचार कर रही है और मानवाधिकार की दुहाई देते हैं ।जबकि हमारे सैनिक हर विषम परिस्थिति में कश्मीर के नागरिकों के साथ खड़े रहते है और हर संभव मदद सेना के द्वारा की जाती है ।