अररिया /अरुण कुमार
यूक्रेन पर रूस का लगातार हमला जारी है । युद्ध तेज होने के बाद ऐसे लोग जिनके बच्चे उक्रेन के अलग अलग हिस्सों में फंसे हुए है वो काफी परेशान है।बता दे कि बिहार के अलग अलग जिले के सैकड़ों छात्र छात्राएं है जो युक्रेन में फसे है और उनके परिवार के लोग परेशान है।मालूम हो कि अररिया जिले के फारबिसगंज के पूर्व चेयरमैन की पुत्री पूजा यूक्रेन के ओडेसा में फ़सी हैं ।

पूजा की मां ने बताया की युक्रेन के ओडेसा में वो मेडिकल की तैयारी कर रही है जहा वो गंभीर संकटों का सामना कर रही है।परिजनों को जैसे इस बात की खबर लगी सभी परेशान हो गए है । यहाँ माँ का रो रोकर बुरा हाल है।अपने बेटी की घर वापसी के लिए मां भगवान से जहा गुहार लगा रही है वहीं सरकार से मदद की अपील उनके द्वारा की गई है। वही न्यूज लेमन चूस से बात करते करते माँ का दर्द छलका आया और आंखे आंसुओ से भिंग गई।
उन्होंने सरकार से पूजा के भारत वापसी की मांग की और कहा भारत सरकार किसी तरह उनकी बिटिया को उनके घर तक लाने में मदद करे ।उन्होने कहा कि यूक्रेन में खाने पीने की संकट उत्पन्न हो चुकी है उनकी सरकार से गुजारिश है कि भारत सरकार किसी तरह उनकी बेटी और अन्य भारतीयों को वापस लाए।
Post Views: 155