कटिहार इंटर सिटी ट्रेन रद्द किये जाने से यात्री परेशान,ठाकुरगंज रेलयात्री समिति ने कहा,जल्द परिचालन हो शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज /चंदन मंडल

कटिहार रेलमंडल के अंतर्गत सिलीगुड़ी – अलुअबाडी रेलखंड पर चलने वाली कटिहार सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस को रद्द किये जाने से आम यात्री परेशान होने लगे है . पहले लॉक डाउन में बंद किये गए रेल परिचालन को शुरू हुए कुछ माह भी नहीं हुआ था की कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती संख्या के कारण ट्रेनों को पुन बंद कर दिया गया था . इस ट्रेन को पुन बंद किये जाने के बाद दैनिक यात्रियों की परेशानी चरम पर है। ट्रेन बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ रही है जो सरकारी कार्यालयों में कार्य के उद्देश्य के साथ मार्केट करने के लिए इस ट्रेन से आवागमन करते थे .

पहले से बसों के मनमाने किराए से कराह रहे लोगो को ट्रेन के बंद होने से दिक्कत हो रही है . बताते चले कटिहार इंटर सिटी एक्सप्रेस का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव हे . जिस कारण व्यपारी हो या सरकारी कार्य यह ट्रेन लोगो की पहली पसंद है , वही आम्रपाली एक्सप्रेस से रात्री में कटिहार पहुँचने वाले लोग इस ट्रेन के जरिए अपने गंतव्य तक जाते थे . इलाके में पोठिया , ठाकुरगंज और गलगलिया से प्रतिदिन सैकड़ो यात्री इस ट्रेन में सफ़र करते थे जिसमे व्यापरी वर्ग के साथ साथ स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सिलीगुड़ी जाने वाले यात्री भी रहते थे ट्रेनों के परिचालन की मांग : ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेल खंड होकर बंद की गई कटिहार सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के पुन परिचालन की मांग की है, ताकि दैनिक यात्रियों की परेशानी खत्म हो.

संघ ने कहा कि रेलवे मंत्रालय देश के अन्य हिस्सों में धीरे धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है . लेकिन कटिहार रेलमंडल ट्रेनों को बंद कर रही है संघ के अध्यक्ष बच्छराज नखत और संयोजक सिकंदर पटेल ने कहा कि इंटर सिटी बंद होने से सरकारी कर्मचारियों , निजी कर्मचारियों, मरीजों, महिलाओं, व दैनिक यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नेता द्वय ने बताया कि इस ट्रेन से सैकड़ो यात्री प्रतिदिन सिलीगुड़ी और किशनगंज की ओर सफर करते थे।

यह सफर किफायती होता था। सैंकड़ों दैनिक यात्रियों ने एमएसटी बनवा रखीं थीं। लेकिन अब ट्रेन को बंद कर दिया गया है। इसके चलते दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर जिला मुख्यालय से ठाकुरगंज और पोठिया आने वाले सरकारी कर्मचारियों को अपने वेतन का आधे से अधिक हिस्सा बसों के किराए में खर्च करना पड़ रहा है। यह बेहद गंभीर समस्या है। इसकी ओर ध्यान दिया जाए।

कटिहार इंटर सिटी ट्रेन रद्द किये जाने से यात्री परेशान,ठाकुरगंज रेलयात्री समिति ने कहा,जल्द परिचालन हो शुरू