कैमूर में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में 6140 नवसाक्षर हुई शामिल,जन शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

महादलित दलित अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में 6,140 नवसाक्षर शामिल हुई। बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा के दौरान जन शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण प्रसाद ने भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। गौरतलब हो कि साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाली 15 से 45 आयु वर्ग की शिशिक्षु ओ के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा जिले में बनाए गए 73 संकुल केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे से 4 बजे तक हुई।

परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी प्रखंड साधन सेवी संकुल समन्वयक और इस कार्यक्रम के सभी केआरपी ने परीक्षा का अनुश्रवण किया। परीक्षा के बेहतर आयोजन के लिए जिला स्तर पर अनुश्रवण टीम बनाया गया था। जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता विजय कुमार प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह,एसआरपी डॉक्टर बाबूलाल राम और तेज नारायण राय ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया। जिसकी मॉनिटरिंग एसआरपी डॉक्टर बाबूलाल, राम नारायण राय और आशुतोष कुमार ने किया। जन शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण प्रसाद ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कैमूर में बेहतर तरीके से बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन कराया गया है।

नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करके हमसे जुड़े और देखे कैमूर के साथ साथ बिहार और देश की बड़ी खबरें सबसे पहले

कैमूर में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में 6140 नवसाक्षर हुई शामिल,जन शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने लिया जायजा

error: Content is protected !!